जयपुर. कोरोना संकट के बीच प्रदेश में मौसम भी बार-बार अपना रुख बदल रहा है और तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. पहाड़ी स्थल माउंट आबू का तापमान 1 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है, लेकिन अब प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिला है, जिसका प्रभाव उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में रहा है.
जोधपुर, बीकानेर संभाग के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है. जयपुर, अजमेर संभाग के कई जिलों में बुधवार सुबह से ही बादल छाए रहे. प्रदेश के लगभग सभी शहरों का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री के नजदीक पहुंच गया. जयपुर में मंगलवार रात से ही हवाओं का दौर जारी रहने और आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे.
यह भी पढ़ें:जोधपुर में तस्करों की गाड़ी से मिला 9 क्विंटल डोडा पोस्त...पूरे शहर में नाकाबंदी
मौसम विभाग के मुताबिक, उदयपुर, माउंटआबू को छोड़कर तापमान 11 डिग्री के ऊपर चला गया. जिसके कारण कल सुबह सर्दी का प्रकोप थोड़ा कम देखने को मिला. वहीं, बीकानेर, जैसलमेर के आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के राजस्थान निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिलों में आज बादल छाए हुए हैं. कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है.
राधेश्याम ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी आगामी 24 घंटे तक देखने को मिलेगा. 26 नवंबर से एक बार फिर राजस्थान के अंतर्गत मौसम शुष्क रहेगा और हिमालय से आने वाली हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान के अंतर्गत 3 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना भी है. इसके बाद 27, 28 और 29 नवंबर को शीतलहर के साथ तापमान में गिरावट होने की संभावना भी जताई गई है.
नागौर में पड़ रहा उत्तर में बर्फबारी, दक्षिण में चक्रवात का असर
नागौर. देश के उत्तरी इलाके के पहाड़ों में हुई बर्फबारी और दक्षिण के समुद्री तटों पर उठ रहे चक्रवात के कारण प्रदेश के साथ ही नागौर में भी आज मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. आज सुबह जिलेभर में कोहरा छाया. जिसका असर दोपहर तक देखा गया. कुछ समय तक धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल छाए रहने से आज दिनभर सर्दी का असर तेज रहा. तापमान में गिरावट दर्ज की गई और दिनभर चली सर्द हवा से लोग ठिठुरते नजर आए. हालांकि, शाम ढलने के बाद सर्दी का असर तेज हो गया.