राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ बढ़ाएगा सर्दी का सितम...अब मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

कोरोना संकट के बीच प्रदेश में मौसम भी बार-बार अपना रुख बदल रहा है और तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी आगामी 24 घंटे तक देखने को मिलेगा.

rajasthan weather update, jaipur news,राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ
प्रदेश में मौसम भी बार-बार अपना रुख बदल रहा है.

By

Published : Nov 25, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 9:02 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट के बीच प्रदेश में मौसम भी बार-बार अपना रुख बदल रहा है और तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. पहाड़ी स्थल माउंट आबू का तापमान 1 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है, लेकिन अब प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिला है, जिसका प्रभाव उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में रहा है.

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी आगामी 24 घंटे तक देखने को मिलेगा.

जोधपुर, बीकानेर संभाग के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है. जयपुर, अजमेर संभाग के कई जिलों में बुधवार सुबह से ही बादल छाए रहे. प्रदेश के लगभग सभी शहरों का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री के नजदीक पहुंच गया. जयपुर में मंगलवार रात से ही हवाओं का दौर जारी रहने और आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे.

यह भी पढ़ें:जोधपुर में तस्करों की गाड़ी से मिला 9 क्विंटल डोडा पोस्त...पूरे शहर में नाकाबंदी

मौसम विभाग के मुताबिक, उदयपुर, माउंटआबू को छोड़कर तापमान 11 डिग्री के ऊपर चला गया. जिसके कारण कल सुबह सर्दी का प्रकोप थोड़ा कम देखने को मिला. वहीं, बीकानेर, जैसलमेर के आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के राजस्थान निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिलों में आज बादल छाए हुए हैं. कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है.

राधेश्याम ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी आगामी 24 घंटे तक देखने को मिलेगा. 26 नवंबर से एक बार फिर राजस्थान के अंतर्गत मौसम शुष्क रहेगा और हिमालय से आने वाली हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान के अंतर्गत 3 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना भी है. इसके बाद 27, 28 और 29 नवंबर को शीतलहर के साथ तापमान में गिरावट होने की संभावना भी जताई गई है.

नागौर में पड़ रहा उत्तर में बर्फबारी, दक्षिण में चक्रवात का असर

नागौर. देश के उत्तरी इलाके के पहाड़ों में हुई बर्फबारी और दक्षिण के समुद्री तटों पर उठ रहे चक्रवात के कारण प्रदेश के साथ ही नागौर में भी आज मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. आज सुबह जिलेभर में कोहरा छाया. जिसका असर दोपहर तक देखा गया. कुछ समय तक धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल छाए रहने से आज दिनभर सर्दी का असर तेज रहा. तापमान में गिरावट दर्ज की गई और दिनभर चली सर्द हवा से लोग ठिठुरते नजर आए. हालांकि, शाम ढलने के बाद सर्दी का असर तेज हो गया.

आज सुबह से ही जिलेभर में घना कोहरा छाया रहा. जिसके चलते हाइवे पर वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम रही. दोपहर तक कोहरे के असर साफ देखा गया और हाइवे पर वाहन चलाने वाले चालकों को हेडलाइट जलाकर वाहन चलाना पड़ा. कोहरे के असर कम होने पर आसमान में बादल छा गए. ऐसे में पूरे दिन में बहुत कम समय के लिए धूप खिली. इसका असर यह हुआ कि लोग सर्द हवा से ठिठुरते नजर आए.

मौसम में अचानक आए इस बदलाव के कारण जिलेभर में शाम ढलने के बाद सर्दी का असर तेज हो गया. आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान भी गिरकर 14 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के जानकारों का कहना है कि आगामी कुछ दिनों में सर्दी का असर तेज हो सकता है.

बीकानेर में शीतलहर का दौर हुआ शुरू

बीकानेर. बीकानेर में सर्दी का असर धीरे-धीरे तेज हो रहा है और बुधवार को एक बार फिर मौसम अचानक पलट गया और तेज सर्दी का दौर शुरू हो गया. बीकानेर में दिनभर सूर्यदेव बादलों की ओट में नजर आए तो वहीं हल्की मावठ की बूंदाबांदी से सर्दी का असर तेज हो गया. बीकानेर में बुधवार को तापमान एक बार फिर नीचे गिरावट में दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बीकानेर में सर्दी का असर और तेज हो सकता है और शीतलहर और कोहरे का प्रकोप देखने को मिल सकता है तो वही सर्दी का असर शुरू होने के साथ ही मौसमी बीमारियों का दौर भी शुरू हो सकता है. बुधवार को शुरू हुई शीत लहर के साथ ही बाजारों में लोग गर्म कपड़ों में नजर आए.

बढ़ सकते हैं मौसमी बीमारियों के पीड़ित

सर्दी का असर तेज होने के साथ ही जुखाम बुखार और खांसी के मौसमी बीमारियों के पीड़ितों के बीच पड़ने की संभावना है और इसको लेकर अब कोरोना के संक्रमण के दौर के बीच अस्पतालों में भी मरीजों की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

Last Updated : Nov 25, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details