जयपुर.पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. गुरुवार रात राजधानी जयपुर समेत कई जगहों पर रिमझिम बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश जयपुर के कोटपूतली में 40 एमएम दर्ज की गई. वहीं, शुक्रवार को करीब 19 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दोसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक में बारिश के साथ ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जयपुर के कोटपूतली में 40 एमएम दर्ज की गई है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर में 23.3 एमएम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शुक्रवार को बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में रहेगा. इन सभी संभागों के जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, अचानक तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने और कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना जताई गई है.
1-2 अप्रैल को मौसम रहेगा शुष्क - मौसम विभाग के मुताबिक एक अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने की संभावना है. एक और दो अप्रैल को मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है साथ ही तीन अप्रैल से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई गई. मौसम विभाग की मानें तो 3 अप्रैल से बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के हिस्सों में एक बार फिर मेघ गर्जन, तेज हवाएं और हल्की बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Weather Update: जयपुर में 50 मीटर विजिबिलिटी, इन संभागों में बारिश की संभावना
अधिकतम तापमान - प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 31.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 31 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.9 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 29.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 31 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 35.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 32 डिग्री सेल्सियस, पाली में 30.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
इसी प्रकार फलौदी में 32.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 30.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 30 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 33.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 28.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 27.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31.9 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 34.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 35.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को जयपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद समेत आसपास के क्षेत्रों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही अचानक तेज हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. वहीं जयपुर, अजमेर, सीकर, झुंझुनू और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.
मौसम विभाग की सलाह - बारिश और ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने आमजनों को सलाह दी है कि कृषि मंडियों और धान मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें. ताकि उसे भीगने से बचाया जा सके. वहीं, खुले आसमान में पककर तैयार फसलों को भी ढककर या सुरक्षित स्थानों पर भंडारण करने की बात कही गई है. रबी की फसलों में सिंचाई और किसी भी प्रकार की रासायनिक छिड़काव से पहले बारिश की गतिविधियों का विशेष ध्यान रखने की भी सलाह दी गई है.