जयपुर.राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में आसमान से आग बरस रही है. भीषण गर्मी और धूप की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. दिन भर गर्मी के दौरान पर्यटक स्थलों पर भी सन्नाटा देखने को मिल रहा है. प्रदेश भर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को करीब 19 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं का यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश में 16 जून को भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान जोधपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. 16-17 मई को राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बुधवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश की गतिविधियों से तापमान में भी तेजी से गिरावट होगी. बारिश के दौरान राजस्थान के कई जिलों में तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है.
पढ़ें. Jodhpur DC advisory for Biparjoy : तूफान में क्या करें और कौन होंगे आपकी मदद के लिए तैयार
अधिकतम तापमान :प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 39.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 39.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 42.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 42.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 42.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 43.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 40.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 37 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 40 डिग्री सेल्सियस, पाली में 40.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 40 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 39.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.