राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Weather update : आसमान से बरस रही आग, 19 जिलों में तेज हवाओं को लेकर यलो अलर्ट जारी - ETV Bharat Rajasthan News

राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में सूरज का कहर (Rajasthan Weather update) बरकरार है. इस बीच मौसम विभाग ने 19 जिलों में तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है. सिरोही में भी बिपरजॉय तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

mausam update
राजस्थान में तापमान

By

Published : Jun 14, 2023, 3:37 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में आसमान से आग बरस रही है. भीषण गर्मी और धूप की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. दिन भर गर्मी के दौरान पर्यटक स्थलों पर भी सन्नाटा देखने को मिल रहा है. प्रदेश भर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को करीब 19 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं का यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश में 16 जून को भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान जोधपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. 16-17 मई को राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बुधवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश की गतिविधियों से तापमान में भी तेजी से गिरावट होगी. बारिश के दौरान राजस्थान के कई जिलों में तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है.

पढ़ें. Jodhpur DC advisory for Biparjoy : तूफान में क्या करें और कौन होंगे आपकी मदद के लिए तैयार

अधिकतम तापमान :प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 39.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 39.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 42.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 42.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 42.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 43.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 40.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 37 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 40 डिग्री सेल्सियस, पाली में 40.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 40 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 39.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

इसके अलावा फलोदी में 39.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 41 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 42.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 40.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 44.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 40 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 39 डिग्री सेल्सियस, बारां में 41.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 38.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 40.7 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 40 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 38 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 41.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 43.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 41 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें. Cyclone Biparjoy: केंद्र सरकार अलर्ट, शाह ने कहा सभी तैयारियां पूरी, स्थिति पर 24 घंटे नजर

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून को सौराष्ट्र-कच्छ और आसपास के पाकिस्तान तट के ऊपर वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म के रूप में पहुंचने की प्रबल संभावना है. इसके बाद यह उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर आगे बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. 16 जून को इसके कमजोर होकर अवसाद/WELL MARKED LOW PRESSURE के रूप में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है. इसके असर से आंधी बारिश की गतिविधियां 15 जून दोपहर बाद ही जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में प्रारंभ होने की संभावना है.

बिपरजॉय तूफान से पहले सिरोही में अलर्ट :अरब की खाड़ी से उठे बिपरजॉय तूफान के भयावाह होने की आशंका के चलते गुजरात से सटे सिरोही में प्रशासन और रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है. जिले के आबूरोड तहसीलदार रायचंद देवासी ने बताया कि तूफान की आशंका के मद्देनज़र जिला कलेक्टर के निर्देश पर आबूरोड में आपदा कंट्रोल रूम बनाया गया जहां 24 घंटे कर्मचारी की ड्यूटी लगाई है. किसी भी प्रकार को अनहोनी या तूफान से प्रभावित होने पर कंट्रोल रूम को सूचना देने पर टीम तुरंत ही मौके पर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details