जयपुर.प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बारिश की गतिविधियों का दौर जारी है. राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई. मौसम विभाग ने शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को करीब 26 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बेमौसम बारिश से अन्नदाता की फसलें चौपट होने की कगार पर है. पूरे प्रदेश में 2 दिन से आंधी और ओलावृष्टि जारी है. आईएमडी के अनुसार 18 से 20 मार्च तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ भागों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सपोटरा करौली में 64 एमएम दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान के मेड़ता में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. शनिवार को जोधपुर, उदयपुर, जयपुर, कोटा, भरतपुर, संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
पढ़ेंः Rajasthan Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ पड़ा कमजोर, इस दिन के बाद तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
अधिकतम तापमानः प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 31.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 32.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 27.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसी प्रकार में जयपुर में 30 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 30.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 31 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, बाड़मेर में 33.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 30.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 24.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 30 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 25.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
वही, नागौर में 30 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 32.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 32.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 33.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 24.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसी प्रकार सवाई माधोपुर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 29.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 29.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से प्रदेश के ऊपर प्रभावी होगा. जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में 19-20 मार्च को तीव्र मेघ गर्जन के साथ आंधी व बारिश होने की संभावना है.