जयपुर. प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवाओं के असर से मौसम का मिजाज बदल रहा (Winter season sets in Rajasthan) है. हल्का कोहरा छाया रहने की भी संभावना जताई गई है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से सर्दी का असर तेज होगा. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में मौसम के तापमान में गिरावट हो रही है. सुबह के समय कई जगह पर हल्का कोहरा भी दिखने लगा है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है.
राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह सांगानेर, सीतापुरा, झालाना, टोंक रोड, न्यू सांगानेर रोड, दिल्ली रोड समेत कई जगह पर हल्का कोहरा छाया हुआ देखने को मिला. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी हिमालय के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बालटिस्तान, हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. कई इलाकों में बारिश भी हो रही है. इन इलाकों में तापमान अचानक गिर गया है.
पढ़ें:माउंट आबू में घटा तापमान, पर्यटक उठा रहे गुलाबी ठंड का आंनद
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में मौसम का असर प्रदेश में देखने को मिलेगा. राजस्थान समेत कई मैदानी राज्यों में तेजी से ठंडक बढ़ेगी. इस सप्ताह दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से लेकर मध्य भारत तक ठिठुरन बढ़ेगी. आगामी दिनों में उत्तरी पश्चिमी हवाओं के असर से रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस एक कम होने की संभावना है. शेखावाटी अंचल में सीकर का तापमान सबसे कम करीब 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा. उत्तरी हवाओं के चलने के बाद नवंबर के पहले सप्ताह के बाद सर्दी जोर पकड़ेगी. जयपुर में दोपहर में धूप हो रही है, तो वहीं सुबह और रात के समय ठंड का अहसास बढ़ रहा है. मौसम में बदलाव के चलते लोग सर्दी, जुखाम जैसे रोगों से परेशान हो रहे हैं.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 34 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 33.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 33.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 33.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.4 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पढ़ें:Rajasthan Weather Update: सर्दी का दिखने लगा असर, सीकर में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रिकॉर्ड
वहीं जोधपुर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 34.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 33.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 33.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 34.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 35 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 31.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 36.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 39.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 34.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान:प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 17.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 14.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 17.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 17.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 19.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 17.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 12.7 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 18 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 17.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 14.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 15.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 20.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 17.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 20.8 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पढ़ें:Rajasthan Weather Update: शेखावाटी अंचल के तापमान में गिरावट, इस दिन से ठंड में होगी तेजी
वहीं फलौदी में 19.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 18.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 16 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 19.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 18.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 15.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 19.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 15.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 16.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 15.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 19.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 18.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 18 डिग्री सेल्सियस, करौली में 15.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 17.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.