जयपुर.प्रदेश में आज से सूर्य देव के तेवर हावी होंगे. चक्रवाती गर्म हवाएं शहर का पारा बढ़ाएगी. जैसलमेर और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया है. अब राजस्थान में पाकिस्तान से गर्म हवाएं पहुंचने लगी है. इससे पहले उत्तरी हवाओं से 48 घंटों में तापमान में 4 से 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब यह सर्द हवाएं थम गई है.
मौसम विभाग की मानें तो पाकिस्तान की ओर से आने वाली हवाओं के साथ चक्रवर्ती गर्म हवाओं के रुख से आगामी 48 घंटों में तापमान में तेजी से वृद्धि होगी. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर और बीकानेर में गर्मी में बढ़ोतरी होगी. अरब सागर के ऊपर एक विपरीत चक्रवाती हवाओं का सिस्टम बना हुआ है, जिसके असर से पश्चिमी राजस्थान में अगले 48 घंटे के दौरान तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होने की संभावना है. जैसलमेर, जालोर, बाड़मेर और बीकानेर में दिन का अधिकतम तापमान 5 से 6 डिग्री बढ़ जाएगा.
पढ़ें-Khelo India Winter Games 2023: गुलमर्ग का मौसम दे रहा खिलाड़ियों का साथ, कश्मीर की खूबसूरती के कायल हुए पर्यटक
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 11.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 5.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 7.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 9.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 5.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 9.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 6.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 7.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 9.8 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 7.8 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 13 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 4.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 8.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 8.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 5.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 16.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 4.5 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 7.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 6 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. दक्षिण पश्चिमी राजस्थान और आसपास के अरब सागर के क्षेत्र के ऊपर वायुमंडल के मध्य स्तर ऊपर हवाओं का एक प्रतिचक्रवाती तंत्र विकसित होने से आगामी 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. धीरे-धीरे गर्मी का एहसास बढ़ने लगेगा.