राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Update: मौसम में बढ़ रही गलनभरी सर्दी, पारे में उतार चढ़ाव जारी - Weather forecast for Rajasthan

प्रदेश में सर्दी धीरे-धीरे गलन का रूप लेती जा रही है. इससे लोगों की दिनचर्या में बदलाव आया है. वहीं मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले 4-5 दिन में पारा और (Weather forecast for Rajasthan) गिरेगा. कोटा और उदयपुर संभाग में बादल छाए रहने की संभावना है.

Rajasthan Weather Update: temperature to be down in few place of Rajasthan
Rajasthan Weather Update: मौसम में बढ़ रही गलनभरी सर्दी, पारे में उतार चढ़ाव जारी

By

Published : Dec 9, 2022, 6:39 PM IST

जयपुर.राजस्थान के कई शहरों में तापमान गिरने से गलनभरी सर्दी का असर बढ़ा रहा है. सीजन में पहली बार करौली का पारा 6.1 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया. जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में गिरावट का दौर आगामी 4 से 5 दिनों तक रहेगा.

प्रदेश के फतेहपुर, सीकर, माउंटआबू, उदयपुर, चूरू, पिलानी सहित कई जगह पारा गिरा और ये ठंडे स्थानों में शामिल हो (Coldest places in Rajasthan) गए. जयपुर में शुक्रवार को उत्तरी हवाओं के असर से गलन रही. बीते 24 घंटों में सभी जगहों में पारे में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. प्रदेश में बीती रात को माउंटआबू का पारा न्यूनतम 3, जयपुर का 10.9, पिलानी का 9.1, करौली का 6.1, वनस्थली का 8.5, भीलवाड़ा का 6.4, नागौर का 8.7, हनुमानगढ़ का 8.4, बारां का 7.6, जालौर का 7.2, चूरू का 5.6, सीकर का 7.5, फतेहपुर का पारा न्यूनतम 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पढ़ें:Rajasthan Weather Update: तापमान में गिरावट का दौर जारी, ठिठुरन से जनजीवन अस्त व्यस्त

बदली दिनचर्या:प्रदेश में आगामी पांच दिन मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि 11 से 13 दिसंबर के बीच राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. सुबह, शाम और रात में सर्दी का असर ज्यादा रहता है. आमजन सर्दी से बचने के लिए अलाव, हीटर का सहारा लेते दिख रहे हैं. स्कूली बच्चे भी सर्दी से बचने के लिए पूरी तरह से ऊनी कपड़ों में नजर आ रहे हैं. गरम व्यंजनों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ नजर आ रही है. दिन में लोग चाय पीने के साथ ही धूप सेकते हुए नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details