जयपुर.राजस्थान के कई शहरों में तापमान गिरने से गलनभरी सर्दी का असर बढ़ा रहा है. सीजन में पहली बार करौली का पारा 6.1 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया. जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में गिरावट का दौर आगामी 4 से 5 दिनों तक रहेगा.
प्रदेश के फतेहपुर, सीकर, माउंटआबू, उदयपुर, चूरू, पिलानी सहित कई जगह पारा गिरा और ये ठंडे स्थानों में शामिल हो (Coldest places in Rajasthan) गए. जयपुर में शुक्रवार को उत्तरी हवाओं के असर से गलन रही. बीते 24 घंटों में सभी जगहों में पारे में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. प्रदेश में बीती रात को माउंटआबू का पारा न्यूनतम 3, जयपुर का 10.9, पिलानी का 9.1, करौली का 6.1, वनस्थली का 8.5, भीलवाड़ा का 6.4, नागौर का 8.7, हनुमानगढ़ का 8.4, बारां का 7.6, जालौर का 7.2, चूरू का 5.6, सीकर का 7.5, फतेहपुर का पारा न्यूनतम 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.