जयपुर. प्रदेश में उत्तरी हवाओं का असर कम होने और पाकिस्तानी चक्रवाती हवाओं के असर से मौसम बदल रहा है. दिन में धूप तेज होने से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. राजस्थान के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कई जिलों में तापमान 35 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया है. आगामी दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक उत्तरी अरब सागर और आसपास के गुजरात क्षेत्र के ऊपर एक प्रतिचक्रवार्ती (एंटीसाइक्लोनिक सरकुलेशन) तंत्र विकसित होने से तापमान में एकाएक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया है, जो कि औसत से 9.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान औसत से 5 से 8 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है. ठंडे पेय पदार्थों के ठेले और दुकानें सजने लगी है.
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 15.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 15.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 16.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 12 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 16 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 13.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 10.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 10.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 15.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 15 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 14.8 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 18 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 12.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 13.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 15.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 10.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 20.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 10.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 12 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 10 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 10.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 10 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.