राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में गर्मी ने दिखाए तेवर, तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार - Rajasthan hindi news

जयपुर समेत प्रदेश भर में तेज धूप देखने को मिल रही है. फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. इसके साथ ही तेज धूल भरी हवाएं चलने की भी संभावना है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पेयजल पदार्थों का उपभोग कर रहे हैं.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

By

Published : May 13, 2023, 12:25 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में तेज धूप और गर्मी लोगों का हाल बेहाल कर रही है. आसमान से आग बरसने लगी है. तेज धूप में लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री, टोंक में 45 डिग्री, जालौर में 45 डिग्री, चूरू में 45.3 डिग्री, बीकानेर में 45.3 डिग्री, फलौदी में 45 डिग्री, जोधपुर में 44.2 डिग्री, जैसलमेर में 45 डिग्री, जयपुर में 42.5 डिग्री, अलवर में 42 डिग्री और कोटा में 43.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया है. आगामी 48 घंटो में तापमान में और भी बढ़ोतरी होने की संभावना है. शनिवार को जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलो में अधिकांश भागों में हीटवेव चलने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से 44 डिग्री के बीच दर्ज होने की संभावना है.

जयपुर समेत प्रदेश भर में तेज धूप देखने को मिल रही है. फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. इसके साथ ही तेज धूल भरी हवाएं चलने की भी संभावना है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पेयजल पदार्थों का उपभोग कर रहे हैं. दोपहर में गर्म हवाएं महसूस की जा रही है. आगामी 2 दिनों में तापमान में और भी बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम शुष्क रहने के साथ ही कहीं-कहीं पर उष्ण लहर चलने की भी संभावना है.

अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 42.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 43.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 44.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 42 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 42 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 43.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 44 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 40.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 41.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 45.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 41 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 45 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 44.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 45 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 45.3 डिग्री सेल्सियस है.

पढ़ें : Rajasthan Weather update: प्रदेश में सूर्य देव के तेवर तीखे, अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी

चूरू में 45.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 43.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 43.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 41 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 45 डिग्री सेल्सियस, बारां में 43.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 44.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 42.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 45 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 43.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 43.6 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 42 डिग्री सेल्सियस, करौली में 43.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 42 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 13- 14 मई दोपहर बाद जोधपुर और बीकानेर संभाग समेत शेखावटी क्षेत्र में मेघ गर्जन के साथ कहीं कहीं पर तेज आंधी 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. 15-16 मई को आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने से तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details