जयपुर. राजस्थान में दिन और रात के समय टेंपरेचर में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन में गर्मी की दस्तक तो रात में तापमान में गिरावट नजर आ रही है, जिसकी वजह से सुबह-शाम के समय मौसम थोड़ा ठंडा बना हुआ है. रात के समय लोग कंबल और चादर का उपयोग कर रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जल्द ही गर्मी का प्रभाव दिखने लगेगा. उत्तरी अरब सागर क्षेत्र के ऊपर एक प्रतिचक्रवाती तंत्र विकसित होने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जैसलमेर और बाड़मेर में तापमान 35 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान औसत से 5 से 8 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.
न्यूनतम तापमान : प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 15.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 10 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 12.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 14 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 14.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 12.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 16.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 13.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 12.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 19 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 13.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 14 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 16.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 11.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 11.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 12.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 10 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 14.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 10 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 19.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 8.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 10.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 11.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 10 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 10.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 9.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 10 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.