राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Update: शेखावाटी अंचल के तापमान में गिरावट, इस दिन से ठंड में होगी तेजी

प्रदेश में सर्दी का दौर शुरू हो चुका है. कई स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा शेखावटी अंचल में तापमान गिरा (Temperature down in Shekhawati area) है. इसके चलते सर्दी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार दीपावली के बाद सर्दी बढ़ने लगेगी.

Rajasthan Weather Update: Temperature down in Shekhawati area, cold wave after Diwali
Rajasthan Weather Update: शेखावाटी अंचल में तापमान में गिरावट, प्रदेश में दीपावली बाद ठंड में होगी तेजी

By

Published : Oct 24, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 2:00 PM IST

जयपुर. प्रदेश में तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दी का दौर शुरू हो गया है. सुबह शाम गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है. दीपावली के बाद सर्दी में ज्यादा तेजी होगी. प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. आसमान भी साफ है. ज्यादातर जगह पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के शेखावाटी अंचल में अभी से सर्दी का एहसास तेज होने लगा (Temperature down in Shekhawati area) है. रात में ठिठुरन बढ़ गई है. लोग गर्म कपड़े पहने लग गए हैं.

कई शहरों में तो रात में सर्दी और दिन में मार्च-अप्रैल जैसे गर्मी देखने को मिल रही है. वहीं, कई जगहों पर दिन में धूप निकलने से तापमान बढ़ रहा है. लेकिन रात ठंडी हो रही है. अल सुबह कई जगह पर ओस की बूंदे भी नजर आने लगी हैं. पश्चिमी हवाओं के असर के साथ ही वायुमंडल में नमी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिवाली के बाद प्रदेश में सर्दी बढ़ सकती है. धीरे-धीरे तापमान में गिरावट के साथ ठंड का एहसास बढ़ेगा.

पढ़ें:Rajasthan Weather Update: पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज, अगले हफ्ते से तापमान में हो सकती है गिरावट

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 33.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 32.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 32.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.6 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

वहीं जोधपुर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 32.9 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 33.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 32.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 35.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

पढ़ें:Rajasthan Weather Update: गुलाबी सर्दी का होने लगा एहसास, इस दिन से बढ़ेगी सर्दी

न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 17 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 13.9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 16.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 16.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 17.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 14.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 16.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 17 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 14.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 15 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 20.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 20.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

पढ़ें:Rajasthan Weather Update: रात में होने लगा हल्की सर्दी का एहसास, जानिए अपने जिले का हाल

वहीं जोधपुर में 18 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 19.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 18.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 12.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 16.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 17.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 14.3 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 18.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 14.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 18 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 13.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 14.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 16.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 18 डिग्री सेल्सियस, करौली में 13.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 18 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

Last Updated : Oct 24, 2022, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details