जयपुर.कई जगहों का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है (Rajasthan Weather Update). प्रदेश में सोमवार को नए पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर दिखेगा. सोमवार से प्रदेश में बादल छाए रहने के आसार है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट होगी. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर से 14 नवंबर को उत्तर पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू जिलों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
शेष सभी स्थानों पर लगभग मौसम शुष्क रहेगा. जयपुर समेत प्रदेश के अन्य जगहों पर हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही सर्दी का एहसास भी बढ़ गया है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 29.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 30.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 26.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 28.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 27 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 30.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 29.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 33.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 30.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 32 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 31.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 32.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 32.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 30 डिग्री सेल्सियस
श्रीगंगानगर में 29.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 29.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 30.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 29.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 30.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 28.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 33 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 28.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.