जयपुर. पहाड़ों में बर्फबारी के चलते उत्तर और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में सर्दी (Rajasthan Weather Update ) का सितम बढ़ रहा है. माउंट आबू से लेकर शेखावाटी अंचल तक में सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त है. सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. प्रदेश में आने वाले 5 दिन तक मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहने की संभावना है. सर्द हवाओं का असर मौसम पर हावी रहेगा. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक माउंट आबू, फतेहपुर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, सिरोही, बीकानेर, नागौर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर में तापमान सामान्य से थोड़ा नीचे दिसंबर के महीने में रह सकता है. हालांकि, कोटा, भरतपुर संभाग में मौसम सामान्य बने रहने की उम्मीद है. जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ जिलों में भी तापमान सामान्य रहने का अनुमान है.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 26.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 27.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 25.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 25.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 27 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 26 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 26.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 25.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 26.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 29.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 27.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 28.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 29.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 29.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 28 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 27.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 26.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 27 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 25.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 26.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 27.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 27.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 29.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 29.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 23.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 25.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.