जयपुर.प्रदेश में कड़ाके की ठंड से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है. लोग सर्दी से बचाव के लिए हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं. सबसे ज्यादा ठंड शेखावाटी अंचल में पड़ रही है. बीती रात प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीती रात करौली का न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री, चूरू का 4.5 डिग्री और फतेहपुर का 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बारिश का अलर्ट जारी- मौसम विभाग ने आज से शीतलहर से राहत मिलने की संभावना (Rajasthan Weather Forecast) जताई है. गुरुवार को प्रदेश के किसी भी जिले में मौसम विभाग की ओर से शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी नहीं की गई है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आगामी दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में मौसम में बदलाव होने की संभावना (Rajasthan Weather Forecast) है. साथ ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. गुरुवार 19 जनवरी से शीतलहर और पाला से राहत मिलने की संभावना है. पहला पश्चिमी विक्षोभ 19 और 20 जनवरी को प्रभावी होगा. इसके प्रभाव से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में आसपास में बादल छाए रहने की संभावना है. 19 जनवरी को एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है. दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 22 से 26 जनवरी के दौरान सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश और मावठ होने की संभावना है.