जयपुर.राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में बढ़ते तापमान से मौसम का मिजाज फिर से बदला (Rajasthan Weather Update) हुआ है. मानसून की विदाई का सिलसिला जारी है. तापमान में भी बढ़ोतरी का दौर जारी रहेगा. इस सप्ताह कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार स्थानीय मौसमी परिस्थितियों से हल्की बारिश होने की संभावना है. बुधवार और गुरुवार को 15 से अधिक जिलों में मेघ मेहरबान (Rain Alert in Rajasthan) होंगे.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 23 सितंबर के बाद मानसून की विदाई होगी. इससे पहले प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहेगा. बुधवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, दोसा, बारां, अलवर और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभागों में भी कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना (Rain Alert in Rajasthan) जताई गई है.
पढ़ें- Rajasthan Weather Update : पश्चिमी राजस्थान में आगामी चार-पांच दिन मौसम रहेगा शुष्क, 23 सितंबर को बारिश की संभावना
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 34.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 34.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 35.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.6 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 38.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 38.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 36.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 37.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 35.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 34.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 33.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 35.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज (Maximum Temperature of Rajasthan) किया गया है.
पढ़ें- Rajasthan Weather Update : प्रदेश में कई जगह होगी बारिश, कई जिलों में मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग के मुताबिक 22 और 23 सितंबर को कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना (Heavy Rain Alert in Rajasthan) है. दोनों संभाग के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पूर्वी बीकानेर, नागौर और चूरू में भी 22 और 24 सितंबर तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मानसून मंगलवार को विदा हो गया है. बुधवार सुबह कोटा समेत हाड़ौती में बादल छाए रहे. इसके साथ ही बांसवाड़ा में भी तेज बारिश हुई.
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में अब तक इस मानसून सीजन में सामान्य से 34 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. पूरे राजस्थान में औसतन 20 सितंबर तक 567 एमएम बारिश हो चुकी है. बाड़मेर में सामान्य से 73 फीसदी, बीकानेर में 80 फीसदी, जैसलमेर में 101 फ़ीसदी और जोधपुर में 60 फ़ीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।