राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rain Alert in Rajasthan: गर्मी और उमस के बीच आज इन जिलों में होगी बारिश - Maximum Temperature of Rajasthan

राजस्थान में बीते कुछ दिनों से बारिश की बेरुखी लोगों को सता रही है, लेकिन बीते 24 घंटों में प्रदेश के कुछ जिलों में लोगों को राहत मिलने लगी है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना (Rain Alert in Rajasthan) जताई है.

Rain Alert in Rajasthan
Rain Alert in Rajasthan

By

Published : Sep 12, 2022, 1:35 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में लगातार सूर्य देव की तपिश हावी हो रही है. तेज गर्मी और उमस से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तेज गर्मी और उमस के बीच लोगों को बारिश का इंतजार (Rajasthan Weather Update) है. राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह से ही मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं. कभी तेज धूप और गर्मी तो कभी बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में डिप्रेशन तंत्र सोमवार को कमजोर होकर वेलमार्क लो प्रेशर एरिया में बदल चुका है. वर्तमान में दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर अवस्थित है. अगले 48 घंटों में उत्तर पश्चिम दिशा में उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है. इस तंत्र के असर से पूर्वी राजस्थान के अधिकतर भागों में अगले चार-पांच दिन हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं, 13 से 15 सितंबर के दौरान कोटा, जयपुर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना (Rain Alert in Rajasthan) है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में आगामी तीन से चार दिन कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

पढ़ें- सूर्यदेव की बढ़ी तपिश, राजस्थान के इन जिलों में बारिश की संभावना

इन जिलों में बारिश की संभावना- मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को जयपुर, अजमेर, टोंक, दौसा, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा समेत आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना (Rain Alert in Rajasthan) है.

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 34 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 34.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 34.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 33.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस.

पढ़ें- परीक्षा देने युवती ने तैरकर पार की नदी, देखिए वीडियो

फलौदी में 40.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 38.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 37.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 37 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 35.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 35.9 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 36.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36.9 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 36.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.

इन संभागों में होगी बारिश- बंगाल की खाड़ी में सक्रिय परिसंचरण तंत्र का सर्वाधिक असर पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में 13 सितंबर से 15 सितंबर को दर्ज होने की संभावना है. इस दौरान इन संभागों के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर केवल हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details