जयपुर.प्रदेश में भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. तूफान ने राजस्थान में दस्तक दे दी है. राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों के साथ यलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बिपरजॉय तूफान के असर से 16 जून से 19 जून तक भारी बारिश की संभावना है. शुक्रवार को करीब 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आमजन से अपील की गई है कि तूफान से घबराएं नहीं, सावधान रहें. मौसम में बदलाव के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार शुक्रवार को दोपहर बाद बिपरजॉय तूफान डीप डिप्रेशन की कैटेगरी में वीक होकर बाड़मेर और जालोर क्षेत्र से राजस्थान में प्रवेश करेगा. तूफान के राजस्थान में प्रवेश करने के साथ ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. बाड़मेर और जालोर समेत आसपास के क्षेत्रों में अति भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में 205 एमएम से अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना :उन्होंने बताया कि जैसलमेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, बीकानेर, उदयपुर, डूंगरपुर समेत कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. 17 जून को राजस्थान के अधिकतर जिलों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालोर समेत आसपास के इलाकों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. 18 जून को नागौर, सीकर, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, अजमेर में भी भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
अधिकतम तापमान :प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 37.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 40.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 37.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 38 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 37.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 37 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 41 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 41 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 38.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 34.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 40 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 38.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.