जयपुर.प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी है. प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होने से शीतलहर से राहत मिली है. सर्दी के बीच अब बारिश का दौर भी शुरू हो गया है. सोमवार देर शाम को राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को बारिश होने की संभावना जताई है. जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में 24 जनवरी को कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़, चूरू, गंगानगर और आसपास के जिलों में भी मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है.
पढ़ें-Dry Fruits : सर्दियों के मौसम में सूखे या भीगे मेवे कौन है ज्यादा बेहतर,जानिए एक्सपर्ट की राय
11 जिलों में येलो अलर्ट- मौसम विभाग ने मंगलवार को 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा और सीकर में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में 27 जनवरी तक जारी रहने की संभावना है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 28 और 29 जनवरी को सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 9.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 11.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 6.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 10.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 8.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 8.5 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 11.6 डिग्री सेल्सियस.
पढ़ें-Snowfall in Himachal: बर्फबारी से गुलजार हुई हिमाचल की वादियां, सैलानियों ने किया खूब ENJOY
फलौदी में 7 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7.9 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 9.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 9.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 8.9 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 11.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 6.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 7 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 8.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 5.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आगामी दिनों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने और पूर्वी हवाओं के आपसे इंटरेक्शन के कारण पूर्वी राजस्थान में 24 जनवरी से 26 जनवरी के दौरान मौसम परिवर्तन होने की संभावना है. मौसम परिवर्तन होने से बादल छाए रहने और कहीं-कहीं पर बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मावठ होने की भी संभावना है.