जयपुर :राजस्थान में मानसून प्रवेश के साथ ही बादलों की आवाजाही का दौर शुरू हो गया है. बीते दिन कई क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद आज भी कई जिलों में मेघ राहत की बूंदे बरसा सकते हैं. मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो आज 19 जिलों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने और हल्की बारिश से सामान्य की संभावना है.
सैटेलाइट तस्वीर (SOURCE- IMD Rapid) क्या कहती है सैटेलाइट तस्वीर
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अलावा IMD Rapid की सैटेलाइट तस्वीरें देखने से मालूम होता है कि कई जिलों में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं. बादल ज्यादा सघन नहीं हैं. ऐसे में बारिश होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं. हालांकि तेज हवाओं के चलते कभी भी मौसम बदल सकता है और बारिश होने की संभावना बन सकती है.
अगले दो दिन तक मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विज्ञान केन्द्र (Meteorological station) के अनुसार मंगलवार के दिन पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनू, अजमेर, दौसा, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, जयपुर, सिरोही, अलवर जिलों में तेज हवाओं के साथ-साथ वज्रपात होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जोधपुर और नागौर जिलों में धूलभरी आंधी के साथ-साथ मेघ गर्जना हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आज उदयपुर, कोटा अजमेर और जयपुर संभाग में हल्की और मध्यम दर्ज की बारिश हो सकती है.
यहां बरसे बदरा
बीते दिन सोमवार को जयपुर सहित उदयपुर, अजमेर, अलवर, दौसा, बांसवाड़ा और बीकानेर में मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई है. हालांकि बारिश हल्की और मध्यम दर्जे की ही रही.