जयपुर. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है. उत्तरी हवाओं के असर के कारण कंपकंपी का असर हावी होगा. तापमान में गिरावट का दौर जारी है. बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात जोबनेर में रही. यहां 2.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. फतेहपुर का तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में यहां तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. वहीं माउंट आबू का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में गिरावट का दौर जारी (Weather forecast for Rajasthan) रहेगा. वहीं उत्तरी सर्द हवाओं का दौर मौसम पर हावी रहने से सर्दी के तेवर हावी रहेंगे. इस सप्ताह प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा. बर्फबारी के बाद चलने वाली उत्तरी हवाओं के कारण सर्दी तेज होगी. 12 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसके कारण उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है.
पढ़ें:Rajasthan Weather Update: सर्दी का असर बरकरार, माउंट आबू में फिर माइनस में तापमान रिकॉर्ड
अधिकतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 25.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 25.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 26.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 23.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 25 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 25.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 25 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 25.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 25.3 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 25.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 29 डिग्री सेल्सियस और पाली में 27 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
वहीं जैसलमेर में 28 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 26.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 28.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 28 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 26.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 24.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 24.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 26.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 25.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 24.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 28 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 23.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 28.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 29.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 23.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 24 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.