राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Update : उत्तरी हवाओं के कारण सर्दी बढ़ी, 13 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे - मौसम अपडेट

प्रदेश में सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है. सुबह के अलावा दिन में भी ठंड (Rajasthan Weather Update) ज्यादा महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 72 घंटे में राजस्थान में तापमान ऐसा ही रहेगा. तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर का दौर चलेगा. अगले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. इसके कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और हिमपात से राजस्थान के तलहटी और मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ेगी.

Weather forecast for Rajasthan
Weather forecast for Rajasthan

By

Published : Dec 7, 2022, 3:47 PM IST

जयपुर. राजधानी समेत प्रदेश भर में सर्दी का सितम (Rajasthan Metrology Department) लगातार बढ़ता जा रहा है. 13 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार तापमान जमाव बिंदु के नजदीक दर्ज किया जा रहा है. जयपुर के नजदीक जोबनेर में पारा मंगलवार रात को सबसे कम 2 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक वर्तमान में दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में (Rajasthan Weather Update) एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इससे बुधवार शाम तक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. धीरे-धीरे पश्चिम- उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ कर 8 दिसंबर सुबह के समय तमिलनाडु, पुडुचेरी तक और आसपास के दक्षिणी आंध्र प्रदेश की ओर आगे पहुंचने की संभावना है. चक्रवाती तूफान का कोई विशेष प्रभाव राजस्थान में नहीं रहेगा. आगामी 5 दिन मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि 11 दिसंबर से 13 दिसंबर को दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 12 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके कारण उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है.

पढे़ं. माचिया बायोलॉजिकल पार्क के वन्यजीवों की बढ़ाई डाइट, सर्दी से बचाने को किए गए ये खास उपाय

अधिकतम तापमान :प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 25.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 24.9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 26.9 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 22.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 24.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 26 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 24.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 26 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 25 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 26.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 25.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 28.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 26.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 27.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 26.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

जबकि फलौदी में 28.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 27.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 25.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 25.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 24.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 25.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 25.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 24.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 27.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 24.4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 28.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 28.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 23.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 23.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें. सर्दी बढ़ने के साथ पर्यटक और पक्षियों से गुलजार हुआ केवलादेव उद्यान, पर्यटकों का आंकड़ा 22 हजार से ज्यादा

न्यूनतम तापमान :प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 9.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 6.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 7.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 11.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 8.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 9.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 13 डिग्री सेल्सियस, पाली में 10.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 11.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

जबकि फलौदी में 10.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 9.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 3.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 9.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 10.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 11.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 5.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 13.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 8.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 11.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 10.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details