जयपुर.प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है. दिन में तेज धूप राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. जिससे फिलहाल निजात की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. रविवार को बांसवाड़ा प्रदेश में सबसे गर्म जिला है. यहां का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बाड़मेर में 38.9 डिग्री और जयपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में तेज धूप होने के चलते लोगों को घरों से बाहर निकलने में खासा दिक्कतें पेश आई. साथ ही गर्मी से बचाव के लिए लोग ठंडे पेयजल का उपयोग करते नजर आए.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा. बीते दिन शनिवार को जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई थी तो आगामी 4 से 5 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो से चार डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. फिलहाल प्रदेश में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है. रविवार और सोमवार को प्रदेश में कहीं-कहीं पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan weather Update: 3 अप्रैल से फिर होगी बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 36.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 37.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 34.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 38.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 30.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 36.8 डिग्री सेल्सियस,
फलौदी में 38.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 35.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 36.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 30 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 36.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 36.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 38.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 34.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 38.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 36.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 32.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 35.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 39.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. करीब 22 जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है.