जयपुर.प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है. दिन में तेज धूप से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, सुबह शाम हल्की सर्दी हो रही है. आगामी 24 घंटों में उत्तरी हवाओं के असर से तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में लगातार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम परिवर्तन हुआ है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक अधिकतम तापमान फलौदी में 38 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. अधिकांश जगहों पर अधिकतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं. कोटा में फरवरी महीने में रिकॉर्ड 37.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है, जो कि औसत से 10 डिग्री अधिक है. इससे पहले फरवरी के महीने में कोटा का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस 21 फरवरी 2012 को दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. आगामी 24 घंटे बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
पढ़ें-Kedarnath Dham Snowfall: धूप निकलते ही चांदी की तरह चमका बाबा का धाम, देखें अद्भुत श्रृंगार का वीडियो
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 20.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 15.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 11.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 19.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 14.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 16.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 20.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 15 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 12 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 12.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 19.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 18 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 17.8 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 18.9 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 16.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 15.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 12.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 13.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 16.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 11 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 17.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 10.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 19.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 13.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 18.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 13.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 11.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 12.1 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें-Glacier Melting: ग्लेशियर पिघले तो जलमग्न हो जाएंगे भारत-पाकिस्तान और चीन! उत्तराखंड के ये हैं हालात
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 35.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 37.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 35.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 36.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 34.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.2 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 35.7 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 38.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 30 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 36.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 33.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 35.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 28.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 33.5 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दक्षिण पश्चिमी राजस्थान और आसपास के अरब सागर क्षेत्र के ऊपर वायुमंडल के मध्य स्थलों में हवाओं का एक एंटीसाइक्लोनिक तंत्र बन गया है. जिससे तापमान बढ़ रहा है. फरवरी महीने के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत में ही गर्मी में तेजी देखने को मिली थी. प्रदेश में इस बार गर्मी का सीजन लंबा रहने की संभावना है.