जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश में कई जगह पर मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में सूर्य देव की तपिश और तेज होगी. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जगह पर आगामी दिनों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना भी जताई है.
हाल ही में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. हवा में हल्की ठंडक बनी हुई है. दिन में धूप में तेजी महसूस हो रही है. लोग ज्यूस और अन्य ठंडे पेय जल पदार्थों का उपभोग कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के राजस्थान समेत कई राज्यों में हाल ही में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. हालांकि इसका असर ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा. आगामी 2 दिनों में प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही प्रदेश में गर्मी का असर भी तेज होने लगेगा.
पढ़ें:Rajasthan Weather Update: रेतीले धोरों का पारा 34 डिग्री के पार, जनजीवन अस्त-व्यस्त
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 फरवरी और 1 मार्च को उत्तर पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू और आसपास के जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है. शेखावटी क्षेत्र के कुछ भागों में 1 मार्च को मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने और शेष भागों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
पढ़ें:Rajasthan Weather Update: इस दिन से बदलेगा मौसम, रात में भी चढ़ने लगा पारा
अधिकतम तापमान- प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों में कई के नाम शामिल हैं. इनमें अजमेर में 33.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 31.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 33.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 32 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 33.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं फलौदी में 35.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 35.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 30 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 32.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 29.4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 29 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 31 डिग्री सेल्सियस, करौली में 33.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें:Rajasthan Weather Update: राजस्थान में चढ़ने लगा पारा, फरवरी में मार्च वाली गर्मी का अहसास
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में सप्ताह से तेज गर्मी पड़ने लगेगी. इसके अलावा राजस्थान के साथ-साथ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. मार्च के शुरूआत में राजस्थान में तेज गर्मी बढ़ने लगेगी. बीती रात चूरू का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री, भीलवाड़ा का 12.8 डिग्री, जयपुर का 16.9 डिग्री, जोधपुर का 15.7 डिग्री, उदयपुर का 14 डिग्री, श्रीगंगानगर का 15.4 डिग्री और सीकर का 12.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.