जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर के कई जिलों में रविवार को नवरात्र के पहले दिन से बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं. मौसम विभाग ने जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी, गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत कई जगह पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. बारिश के साथी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आएगी. इन दिनों तापमान में थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है. दिन में गर्मी का मौसम हो रहा है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है. वहीं, हवाओं के साथ अरब सागर की खाड़ी से नमी सप्लाई होने की संभावना है. इस तंत्र के असर से 15 अक्टूबर रविवार को जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
पढ़ें :Special : आना सागर बन बैठा तबीजी गांव के लिए मुसीबत, 4 हजार बीघा फसलें चौपट, किसान बोले- पशुओं के लिए चारा तक नहीं
अधिकतम तापमान :प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 35.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 37.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 37.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 36 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 36.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.7 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 34.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कई जगह बूंदाबांदी की संभावना वहीं, फलोदी में 38.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 37.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 37 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 37.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 34 डिग्री सेल्सियस, बारां में 37.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.5 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 35 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 34.3 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 38.3 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 35 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार 16 अक्टूबर को मेघगर्जन और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर अचानक तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की भी संभावना है. मेघगर्जन और बारिश की गतिविधियों में 17 अक्टूबर को भी प्रदेश के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है.