जयपुर.प्रदेश में आज से अधिकतर जगहों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना (Rajasthan Weather Update) है. बारिश की गतिविधियों में कमी आने से गर्मी और उमस हो सकती है. अगले सप्ताह से फिर से मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले सप्ताह से बंगाल की खाड़ी में फिर से कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. 23 सितंबर से प्रदेश में फिर बारिश होने की संभावना (Rain Alert in Rajasthan) है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक रविवार को कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना एक लो प्रेशर सिस्टम जो पश्चिमी दिशा की तरफ आ रहा था, उसका रुख अब बदल गया है. इनके प्रभावी होने के कारण यह सिस्टम अब अपना रुख बदलकर उत्तरी दिशा में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड की ओर शिफ्ट हो गया है. इसी कारण राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ गया है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Tempearture of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 33.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 37.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 34.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 35.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 30.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34.1 डिग्री सेल्सियस और पाली में 34.6 डिग्री सेल्सियस.