जयपुर. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सक्रिय है. यही कारण है कि कई जिलों में बारिश हो रही है. दो दिन से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. यही नहीं, बीकानेर और फलोदी में तो ओले भी गिरे हैं. बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में भी मंगलवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही देखने को मिली. बीते दिन बीकानेर, फलोदी, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर समेत अन्य जगहों पर अधिक बारिश हुई है.
30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं : जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक मंगलवार को जैसलमेर में रिकॉर्ड तोड़ 84.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है. अक्टूबर महीने में जैसलमेर में एक दिन में दर्ज यह सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है. इससे पहले अक्टूबर महीने में एक दिन में सर्वाधिक बारिश 4 अक्टूबर 2019 को 23.4 एमएम दर्ज की गई थी. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की, मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की संभावना जताई जा रही है.
पढ़ें : Weather News : प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना
ये है विभिन्न शहरों का अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 33.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 34.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसी प्रकार कोटा में 36.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 33.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 31.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, फलौदी में 34.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 29.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 34 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33 डिग्री सेल्सियस, बारां में 35.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. इसी प्रकार हनुमानगढ़ में 28.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 33.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, करौली में 35.9 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 35 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 18 अक्टूबर से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में भी गिरावट दर्ज होने की संभावना है. साथ ही प्रदेश में सर्दी बढ़ने के भी आसार है.