जयपुर.देश के पहाड़ी इलाकों में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है कश्मीर और हिमाचल में सक्रिय नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से अब राजस्थान अभी मौसम का बदला देखने को मिलेगा. रात के तापमान लगातार गिरावट होगी (Rajasthan Weather Update). अगले सप्ताह से शेखावाटी अंचल में पारा गिरने से ठिठुरन बढ़ेगी. वही उतरी पश्चिमी हवाओ के असर के कारण रात के तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार तक राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके बाद तेज सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा. पहाड़ी इलाको में बर्फबारी और बारिश से बर्फीली हवाएं चलेंगी. मैदानी इलाको में भी इसका असर महसूस होगा. प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवाओं के असर से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 32.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 29 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.1 डिग्री सेल्सियस.
पाली में 34 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 35.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 34 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 35.9 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 31.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 32.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 35.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 36 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 38.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 30 डिग्री सेल्सियस, करौली में 33.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.