जयपुर. प्रदेश में तेज गर्मी पड़ना शुरू हो गई है. सबसे ज्यादा बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और चित्तौड़गढ़ में 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतर जगह पर तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. रात के समय भी गर्मी तेज होने लगी है. दिन में तेज चिलचिलाती धूप के चलते लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल होने लगा है. तेज गर्मी को देखते हुए लोगों ने एसी चलाने शुरू कर दिया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक वर्तमान में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यानी औसत से दो डिग्री ज्यादा तापमान दर्ज हुआ है. आगामी तीन-चार दिन ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. इसके साथ ही तापमान में एक से दो डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है.
अधिकतम तापमानः प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 38.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 38.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 39.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 40.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 40.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 40.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 36.9 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 41 डिग्री सेल्सियस, पाली में 37 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.