जयपुर. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में मौसम के तापमान में गिरावट हो रही (Rajasthan Weather Update) है. सुबह और रात के समय लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में सर्द मौसम का असर देखने को मिलेगा. राजस्थान समेत कई मैदानी राज्यों में तेजी से सर्दी बढ़ेगी. इस सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से लेकर मध्य भारत तक ठिठुरन बढ़ेगी. आगामी दिनों में उत्तरी पश्चिमी हवाओं के असर से रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस एक कम होने की संभावना है.
राजधानी जयपुर समेत कई जगह पर शुक्रवार सुबह कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा. उत्तरी हवाओं के चलने के बाद नवंबर के पहले सप्ताह के बाद सर्दी जोर पकड़ेगी. जयपुर में दोपहर में धूप हो रही है, तो वहीं सुबह और रात के समय ठंड का अहसास बढ़ रहा है. मौसम में बदलाव के चलते लोग सर्दी जुखाम जैसे रोगों से परेशान हो रहे हैं.
पढ़ें:कश्मीर में बर्फबारी और बारिश, इस बार सर्दी ने पहले ही दे दी दस्तक
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 35 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 34.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 31.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 33.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 34.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
वहीं, बाड़मेर में 38.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 35 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 38.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 34.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 35.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 34.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. इसी प्रकार बारां में 33.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 33.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 37 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 39.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 34 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.