राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Update: तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, 23 से 29 ​दिसंबर तक सर्दी के तेवर होंगे तीखे - Mausam Kendra Jaipur

प्रदेश में मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि 23 से 29 दिसंबर के दौरान सर्दी के तेवर तीखे हो सकते (colder days ahead during Dec 23 to 29) हैं. फतेहपुर समेत अन्य जगहों पर शीतलहर की संभावना जताई गई है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

By

Published : Dec 20, 2022, 12:33 PM IST

जयपुर.राजधानी समेत पूरे प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जयपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया तो प्रदेश में फतेहपुर सबसे ठंडी जगह रही, जहां का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, उत्तरी हवाओं के असर के साथ ही शेखावाटी अंचल पूरे प्रदेश में सबसे ठंडी जगह में शुमार हो चुका है. तेज सर्दी के कारण पूरे सूबे में जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. साथ ही इस सप्ताह तापमान में तेजी से गिरावट होने की संभावना जताई गई है.

इसके अलावा अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. अगले 72 घंटे में तेजी से तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो चूरू का न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर का 8.1 डिग्री सेल्सियस और पिलानी का तापमान 5 डिग्री से कम दर्ज किया गया है. दिसंबर के सीजन में सर्दी के तेवर नरम रहे. हालांकि, अब आगामी दिनों में इसके बढ़ने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: फतेहपुर में सीजन की सबसे सर्द रात, तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज

अधिकतम तापमान -प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 28.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 27.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 26.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 24.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 25 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 25.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 25 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 25.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 24.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 28.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 27.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 29.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 28 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 27.5 डिग्री सेल्सियस,

जोधपुर में 29 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 30.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 29 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 27 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 23.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 27.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 26.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 25.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 22.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 31.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 31.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 26 डिग्री सेल्सियस, करौली में 24.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

न्यूनतम तापमान - प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 5.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 9.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 11.9 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 14.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 12.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में छाया कोहरा, लाइटें जलाकर सड़क पर दौड़ते दिखे वाहन, देखें Video

फलौदी में 8.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 8.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 8.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 10.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 7.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 13.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 6.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 8.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 8.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 10 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 3.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 3.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार 23 से 29 दिसंबर के दौरान न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस दौरान प्रदेश में कड़ाके की सर्दी रहेगी. हालांकि अभी भी जयपुर में गलन भरी सर्दी का अहसास हो रहा है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक शेखावाटी अंचल सबसे सर्द रहेगा. सर्दी से पाला पड़ने से किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा है. फतेहपुर समेत अन्य जगहों पर शीतलहर की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर की तरफ से सर्द हवाओं का रुख हर दिन तेज होता जा रहा है. जिससे ठंड का असर आने वाले दिनों में ज्यादा बढ़ेगा. चूरू, सीकर, झुंझुनू में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ों में बर्फबारी के साथ ही कई राज्यों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details