जयपुर.प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को शीतलहर से थोड़ी राहत (Rajasthan Weather Update) मिली है. प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के बावजूद राजस्थान में विभिन्न जगह पर अभी सर्दी का सितम जारी है. कई जगहों पर कोहरा छाए रहने से भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार मकर सक्रांति तक लोगों को तेज सर्दी से राहत मिलेगी. मकर सक्रांति तक इसी तरह के मौसम बने रहने की संभावना है. 14 जनवरी से एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू होगा. तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होगी. जनवरी के पहले सप्ताह में मावठ नहीं हुई है. आगामी 7 दिनों के दौरान मावठ के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. 15 जनवरी से उत्तरी हवाएं मैदानी राज्यों में आने लगेगी, जिससे तापमान में गिरावट होगी. राजस्थान समेत पूरे मध्य भारत के राज्यों में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा.
पढ़ें-ठंड के मौसम में जोड़ों में दर्द से कैसे बचें व सावधानी, जानते हैं हड्डी रोग विशेषज्ञ से
न्यूनतम तापमान-प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 11 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 10 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 4.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 5.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 11.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 10.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 11.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 9.9 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस.