राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Update: 26 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, सिरोही में माइनस 6 डिग्री तापमान - Jaipur Latest News

राजस्थान में शीतलहर का दौर जारी है. कड़ाके की ठंड से सीकर जिला आज भी जकड़ा रहा. सिरोही में माइनस 6 और फतेहपुर शेखावाटी में माइनस 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

By

Published : Jan 16, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 1:13 PM IST

सिरोही में माइनस 6 डिग्री तापमान

जयपुर.प्रदेश में कड़ाके की ठंड से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से शीतलहर का असर बढ़ गया है. साथ ही तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में शीत लहर से तीव्र शीत लहर चलने की प्रबल संभावना है. कई जिलों में पाला पड़ने की संभावना भी जताई गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. प्रदेश में चल रहे अति शीतलहर और पाला पड़ने का दौर 18 जनवरी तक जारी रहेगा. 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से शीतलहर से कुछ राहत मिलने के आसार हैं.

पढ़ें-Cold wave alert in Rajasthan : बीकानेर में 8वीं तक की स्कूलों में अब 18 जनवरी तक रहेगा अवकाश

शीतलहर का अलर्ट- 16 फरवरी को मौसम विभाग ने 26 जिलों में शीतलहर और अति शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. करीब 20 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 6 जिलों में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, जैसलमेर, जोधपुर, पाली और श्रीगंगानगर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

न्यूनतम तापमान-प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 4.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 0.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 2.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6.9 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 5.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 1.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 0.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 5.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 1.3 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 2.7 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 7.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 2.3 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 4.8 डिग्री सेल्सियस.

फलौदी में 3 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 1.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में -2.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 4.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 4.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 9.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 1.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 6.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 1.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 2.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 6 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में -4.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 7.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें-Coldwave in Jaipur : बढ़ती शीतलहर से बच्चों को राहत, जयपुर में सुबह 10 बजे से संचालित होंगे स्कूल

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में अगले 4 दिन शीतलहर का दौर जारी रहेगा. आगामी दिनों में प्रदेश में न्यूनतम तापमान में दो से 4 डिग्री की ओर गिरावट होने की संभावना है. सबसे ज्यादा शीतलहर का असर चूरू, सीकर, हनुमानगढ़, झुंझुनू और आसपास के जिलों में देखने को मिलेगा.

इसके अलावा राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में में अगले तीन-चार दिनों तक शीतलहर और कहीं-कहीं पर अति शीतलहर का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा अगले तीन-चार दिनों तक फसलों पर बर्फ जमने की परिस्थिति यानी पाला पड़ने की परिस्थिति भी दर्ज होने की प्रबल संभावना है. जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में पाला पड़ने की संभावना है. किसानों को सलाह दी गई है कि यथासंभव अपनी फसल को पाला से बचाव के लिए उपाय करें. 17 और 18 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. 19 जनवरी से शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है. तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

Last Updated : Jan 16, 2023, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details