जयपुर.जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक सोमवार से प्रदेश में बादल छाए रहने के भी आसार हैं (Rajasthan Weather Update). इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट होगी. जयपुर समेत प्रदेश के अन्य जगहों पर हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही सर्दी का एहसास भी बढ़ गया है. सबसे कम चूरू में 10.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ (Churu recorded minimum).
जयपुर समेत कई शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़क गया है. ऐसे में आगामी सप्ताह में प्रदेश में सर्दी का एहसास तेज होगा. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4 दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. दिन और रात के तापमान में तबदीली आएगी.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 29.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 30.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 28.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 34.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 26.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 30.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 29.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 29.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 33.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 31 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 31.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 32.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 29 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 29.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 29.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 30.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 30.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 29 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 33.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 29.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान-प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 15.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 13 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 15 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 13.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 13 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 15 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 15.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11.9 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 14.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 18.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 19 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 16.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 17.7 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 16.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 10.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 15.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 11.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 16.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 14 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 15.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 13 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 17.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 16.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 15 डिग्री सेल्सियस, करौली में 12.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 16 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-कश्मीर की पतझड़ का लुत्फ उठा रहे स्थानीय और विदेशी पर्यटक
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में शेखावाटी अंचल में सबसे ज्यादा तापमान में गिरावट होगी. जयपुर समेत अन्य जगहों पर रविवार से बादल छाए रहेंगे. जिसकी वजह से तापमान में और ज्यादा गिरावट आएगी. शनिवार सुबह की बात की जाए तो चूरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ समेत अन्य जिलों को जोड़ने वाले राजमार्गों पर कोहरा छाया रहा. इसके अलावा बाड़मेर और जैसलमेर में भी कुछ जगह पर कोहरा देखने को मिला.
प्रदेश में इस महीने के अंत तक तेज ठंड पड़ेगी. सर्दी दिसंबर और जनवरी के महीने में और ज्यादा बढ़ जाएगी. तापमान में गिरावट के साथ ही कोहरा भी पड़ेगा. संभावना जताई जा रही है कि ठंड तो बढ़ेगी लेकिन नवंबर में शीतलहर की स्थिति नहीं होगी. हालांकि बीच-बीच में बर्फबारी से उत्तरी हवाओं का दौर जरूर प्रभावी होगा. राजधानी जयपुर में शनिवार को मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर से 14 नवंबर को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर व चूरू जिले में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा.