जयपुर.प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. मानसून (Rajasthan Monsoon Update) के आखिरी दौर से पहले सूर्य देव की तपिश पारा बढ़ा रही है. प्रदेश में आज शुक्रवार से मानसून सक्रिय होने के आसार हैं. भाद्रपद महीने में प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के आसार हैं. जिससे कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके साथ ही मानसून के अंतिम दौर में राज्य के किसी भी हिस्से में भारी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.
राजधानी जयपुर में गुरुवार को दिन के साथ ही रात में भी तेज गर्मी और उमस रही. सुबह से सूर्यदेव के तेवर तीखे नजर आए. यहां पारा 36 डिग्री सेलिसयस के पार दर्ज किया गया. कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ जगहों को छोड़कर बारिश नहीं हुई. 10 से अधिक जिलों में पारा 33 डिग्री के पार दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक 9 और 10 सितंबर को पूर्वी राजस्थान तो 10 और 11 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावनाएं हैं. बारिश के अभाव में इन दिनों राजस्थान के सभी जगहों पर तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है.
पढ़ें-Special : हाड़ौती में भारी बारिश से बदला HFL लेवल, 4 निर्माणाधीन पुल की ऊंचाई-डिजाइन में होगा बदलाव
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक शुक्रवार को कोटा, उदयपुर, बारां और झालावाड़ जिलों में कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं. शनिवार को जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, जोधपुर संभाग में भी हल्की बारिश हो सकती है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 34.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 36.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 38.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 37 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 35 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 34.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 39.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 38.1 डिग्री सेल्सियस.
पढ़ें- बाढ़ के कहर से बचाई 12 दिन के बच्चे और मां की जान, वीडियो हो रहा वायरल
फलौदी में 38.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 39.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 40.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 37.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 38.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 38.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 37.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 35.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 38.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 37.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 38.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 36.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
पढ़ें- कर्नाटक : बेंगलुरु में घरों में घुसा बारिश का पानी, राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ का कहर
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे तंत्र की वजह से राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर (Rain Alert in Rajasthan) शुरू होगा. विभिन्न जगहों पर हल्की से मध्यम तो कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. मानसून के फिर सक्रिय होने की उम्मीद किसानों के लिए अमृतमयी साबित होगी क्योंकि प्रदेश में बुवाई से लेकर अब तक समय-समय पर हुई अच्छी बारिश से खरीफ की फसलें लहलहा रही है. अगेती फसलों में दाने बनने की प्रकिया में इस समय फसलों को अतिरिक्त सिंचाई की आवश्यकता है. ऐसे में इस सप्ताह बारिश की संभावना से उन फसलों की बेहतरी की उम्मीद जग उठी है.