जयपुर.आगामी 5 दिनों तक बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना (Rajasthan Monsoon Update) जताई गई है. राजस्थान में भारी बारिश से बने मुश्किल हालातों के बाद अब प्रदेश वासियों के लिए राहत की खबर है. गुरुवार से बारिश की गतिविधियां कम होगी. मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिन भारी बारिश की संभावना नहीं जताई है. वहीं, बीसलपुर बांध का जलस्तर 315.35 आरएल मीटर पहुंच गया है. 3 साल बाद फिर से बीसलपुर बांध ओवरफ्लो (Bisalpur Dam) होगा.
मौसम विभाग के मुताबिक निम्न स्तर का दबाव जैसलमेर के आसपास पहुंच चुका है. इससे जैसलमेर, बाड़मेर और आसपास के जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन प्रदेश के शेष भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होगी. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक फिलहाल कोई नया तंत्र 5 से 6 दिन सक्रिय होने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान- मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को जयपुर, अजमेर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही समेत अन्य जगहों पर बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं पर हल्की बारिश यानी बूंदाबांदी का रुक-रुक कर दौर जारी होने की संभावना है.
पढ़ें- हाड़ौती में बाढ़ का खतरा, चंबल के बाद अब कालीसिंध ने मचाया कहर, बचाव की 30 टीम कर रही रेस्क्यू
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 25.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 26.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 30.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 34.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 30 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 29 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 30.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 25 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 25 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 28.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 31.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 28.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 33.6 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 33.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 34.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 29.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 29.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 29.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 25.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 34.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 28.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 27.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 30.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 33.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत पहुंचे कोटा, बूंदी और कोटा जिले का किया हवाई सर्वे
प्रदेश के सात से अधिक जिलों में बाढ़ के हालात होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. टोंक, उदयपुर, सिरोही सहित अन्य जगहों पर स्कूलों की छुट्टियां शुक्रवार तक बढ़ा दी है. वहीं हाड़ौती अंचल में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. ग्रामीणों की सहायता और राहत कार्य आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार कार्य कर रही है. रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. 4500 से अधिक लोगों को विभिन्न जिलों में रेस्क्यू किया गया है. करौली के मंडरायल करणपुर में चंबल नदी का रौद्र रूप बरकरार है. धौलपुर में चंबल नदी के गेज ने 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 1996 में 145.50 मीटर पर चंबल नदी बही थी, यह स्तर आज गुरुवार को 170 मीटर पहुंच गया है. आसपास के दर्जनों गांव में चंबल नदी का पानी पहुंचने से सेना की टीमें भी अलर्ट मोड पर है.
छलकेगा बीसलपुर बांध- जयपुर सहित अन्य जिलों की आबादी के लिए पेयजल आपूर्ति वाले बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) में लगातार पानी की आवक आने से बांध ओवरफ्लो होने को है. कैचमेंट एरिया टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़ सहित अन्य जगहों पर हुई झमाझम बारिश से बांध का जलस्तर गुरुवार सुबह तक 315.35 आरएल मीटर दर्ज किया गया. वहीं त्रिवेण का गेज 4.20 मीटर दर्ज किया गया. जबकि बांध की कुलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है. ऐसे में बांध के ओवरफ्लो होने पर दोपहर तक गेट खुलने के आसार हैं. इससे पहले आसपास के 60 किमी के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही ग्रामीणों को बांध के आसपास की जगहों पर आवागमन न करने की अपील की गई है. बांध से पेयजल आपूर्ति के लिए डेढ़ साल का पानी आ चुका है. 2019 के बाद तीन साल में फिर से बांध छलकेगा.