राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Mausam Update: बारिश को लेकर 18 जिलों में Yellow Alert

होली से पहले ही राजस्थान के कई इलाकों में लोग तरबतर होने को तैयार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी- बारिश की संभावनाएं बढ़ गई हैं. हल्की बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Rajasthan Mausam Update
Rajasthan Mausam Update

By

Published : Mar 7, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 8:22 PM IST

जयपुर.प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. विभिन्न जगहों पर हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है. मंगलवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब 18 जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश और कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है. आज से प्रदेश में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. अजमेर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 7 और 8 मार्च को वापस आंधी बारिश गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. मंगलवार 7 मार्च को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में मध्यम से तीव्र थंडरस्ट्रोम के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं पर अचानक तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दर्ज होने की भी प्रबल संभावना है. इस दौरान एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. इस सिस्टम का असर पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बना रहेगा 9 मार्च से प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

अधिकतम तापमान-प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 33 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 31.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 32.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 30 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 32.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 33.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 33 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 31 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 29.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढे़ं-Holi पर कौन सा रंग आपके लिए है शुभ, जन्मतिथि के अनुसार जानें अपना कलर मैच

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, पाली में मेघ गर्जन के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वही प्रतापगढ़ समेत अन्य कुछ जगह पर तेज हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बुधवार 8 मार्च को पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

अचानक बिगड़ा शहर का मौसमः जोधपुर जिले में सुबह होली के सेलिब्रेशन के बाद शाम होते-होते अचानक मौसम बिगड़ गया. तेज हवाएं चलने लगी. करीब घंटे भर तक हवाओं के चलने का दौर जारी रहा. इस दौरान कई जगहों पर होर्डिंग उड़ गए तो महामंदिर स्थित रेल लाइन के पास तेज हवा के झोंके में यूनीपोल उड़ गया. हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान वहां कोई वाहन या इंसान नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

Last Updated : Mar 7, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details