जयपुर.राजस्थान में अब बारिश का दौर पूरी तरह से थम (Rain Alert in Rajasthan) गया है. अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में लगातार अच्छी बारिश के साथ ही अब धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पूर्वी की तुलना में पश्चिमी राजस्थान में औसत के मुकाबले अधिक बारिश (Rain in Rajasthan) हुई है. मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक अगले सप्ताह तक प्रदेश से पूरी तरह से मानसून की विदाई के आसार हैं. अब ज्यादातर जिलों में बारिश बंद हो गई है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कई जिलों में मौसम में ठंडक घुल गई है. तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आगामी दिनों में फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आगामी चार दिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद पाकिस्तान गुजरात से लगते हिस्से में एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण राज्य में अब पश्चिमी हवा का दबाव बढ़ने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
पढ़ें- Rajasthan Weather Update : प्रदेश में थमा बारिश का दौर, तापमान में होगी बढ़ोतरी
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 34.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33.8 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 35.2 डिग्री सेल्सियस.
जोधपुर में 35 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 37.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 34.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 34.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 35 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 34.5 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 37.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 33.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 33.9 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 33.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 27 सितंबर तक 592.5 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है, जो सामान्य से 37 फीसदी ज्यादा है. आमतौर पर इस समय तक राज्य में औसत 431.9 एमएम बारिश होती है. जिलेवार स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ में हुई, जहां अब तक 1317 एमएम पानी बरस चुका है, जबकि सबसे कम बारिश 314.1 एमएम हनुमानगढ़ जिले में हुई है.