जयपुर.प्रदेश में तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम का मिजाज (Rajasthan Weather Update) बदल रहा है. सुबह शाम गुलाबी सर्दी का एहसास हो रहा है. कई शहरों में तो रात में सर्दी और दिन में मार्च-अप्रैल जैसे गर्मी देखने को मिल रही है. हनुमानगढ़, जालोर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और पिलानी में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब उत्तर पश्चिमी हवाएं आने लगी है. इससे मौसम शुष्क होने और आसमान साफ रहने लगा है. इसी के चलते दिन में धूप निकलने से तापमान बढ़ रहा है, लेकिन रात ठंडी हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में कोई नया तंत्र सक्रिय नहीं होने से मौसम साफ और शुष्क रहेगा. पश्चिमी हवाओं के असर के साथ ही वायुमंडल में नमी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह शाम गुलाबी सर्दी का एहसास हो रहा है. दिवाली के बाद प्रदेश में सर्दी बढ़ सकती है. धीरे-धीरे तापमान में गिरावट के साथ ठंड का एहसास बढ़ेगा.
अधिकतम तापमान-प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 31.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 33 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 30.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.5 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 35.9 डिग्री सेल्सियस.
पढ़ें- Rajasthan Weather Update: इन जिलों में हो सकती है बारिश, रातें होने लगी ठंडी
फलौदी में 38.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 37 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 37.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 34.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 36.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 34.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 37.3 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 35 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 34.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.