जयपुर.प्रदेश में पश्चिमी हवाओं के असर से मौसम साफ (Rajasthan Weather Update) रहेगा. सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का लोगों को एहसास हो रहा है. प्रदेश में बीते सप्ताह हुई बेमौसम हुई बारिश के साथ ही मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. रात के तापमान में जहां पांच से छह डिग्री की गिरावट बीते सात दिनों में हुई है, तो वहीं मानसून के बाद होने वाली बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है. फसलें पक चुकी हैं और कटाई का दौर चल रहा है. ऐसे में बारिश से फसलों में नुकसान हो चुका है. हालांकि, प्रदेश में फिलहाल सात दिनों तक कोई नया मौसमी तंत्र सक्रिय नहीं होने के आसार हैं.
प्रदेश में मानसून के विदा होने के बाद भी अच्छी बारिश हुई है. मौसम में अब सुबह और शाम गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से प्रदेश में पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ने लगेगा और तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में अब वेस्टर्न विंड (पश्चिमी हवाएं) एक्टिव होने लगी हैं, जिससे इन संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहने लगेगा. आने वाले तीन दिनों में इन वेस्टर्न विंड का असर राजस्थान के पूर्वी हिस्सों तक बढ़ जाएगा, जिससे प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा.
पढ़ें-मंत्री सुभाष गर्ग ने ऐसे किया जलभराव क्षेत्र का दौरा, दुकान लगाने की छूट के दिए निर्देश
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 32.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 31.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 28 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 30.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 30 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 34.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 30.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 37.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 37.5 डिग्री सेल्सियस.
जोधपुर में 35.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 35.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 29.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 31 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 32 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 38.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 36.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 33.5 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 33.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
पढ़ें- हिमाचल में सर्दी की दस्तक, बर्फ से ढकने लगी कुल्लू और लाहौल की पहाड़ियां
सामान्य से ज्यादा बारिश-राजस्थान में पोस्ट मानसून में इस बार बारिश (Post Monsoon Rain in Rajasthan) अच्छी हुई, जिसकी वजह से इस बार अक्टूबर में अब तक सामान्य से 443 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है. अमूमन 10 अक्टूबर तक पूरे राज्य में औसत 5.7 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस बार 31 एमएम बारिश अब तक हो चुकी है. सबसे ज्यादा बारिश करौली जिले में 170.8 एमएम बारिश हुई, जो औसत बरसात 6.8 एमएम से कई गुना अधिक है. बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और जैसलमेर में इस महीने में बिल्कुल बारिश नहीं हुई.