राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Update: तापमान में गिरावट का दौर जारी, ठिठुरन से जनजीवन अस्त व्यस्त - aaj ka mausam

प्रदेश के तापमान में गिरावट का दौर जारी है (Rajasthan Weather Update). शेखावाटी अंचल समेत अन्य जगहों पर ठिठुरन से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. माउंट आबू का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिसंबर की शुरुआत के बाद दूसरे सप्ताह में सर्दी के तेवर लगातार हावी हो रहे हैं.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

By

Published : Dec 8, 2022, 2:01 PM IST

जयपुर.प्रदेश के तापमान में गिरावट का दौर जारी है (Rajasthan Weather Update). शेखावाटी अंचल समेत अन्य जगहों पर ठिठुरन से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. माउंट आबू का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिसंबर की शुरुआत के बाद दूसरे सप्ताह में सर्दी के तेवर लगातार हावी हो रहे हैं. जयपुर के नजदीक जोबनेर, चूरू, फतेहपुर, माउंट आबू, पिलानी समेत प्रदेश के कई शहरों में तापमान गिरने से सर्दी का असर बढ़ रहा है. बीते कुछ दिनों से लगातार पड़ रही सर्दी से अब लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है.

जयपुर समेत अन्य जगहों पर कोहरा छाए रहने के साथ ओस की बूंदे भी जमी हुई नजर आ रही है. खेतों में चारों तरफ और की चादर नजर आ रही है. पेड़ पौधों के पत्तों पर भी ओस की बूंदे दिखाई दे रही है. माउंट आबू, फतेहपुर में ओस की बूंदे हल्की बर्फ की परत के रूप में दिखाई दे रही है. शिमला समेत अन्य हिल स्टेशन से ज्यादा ठंडी जगहो में चूरु, फतेहपुर, माउंट आबू शुमार हो चुके हैं. प्रदेश में सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है.सुबह के अलावा दिन में भी ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है.

अधिकतम तापमान-प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 27 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 25.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 28.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 23 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 25.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 26.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 24 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 27 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 25.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 25.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 29.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 26 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 28.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 27.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 28.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 28 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 26.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 23.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 24.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 26.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 25.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 26 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 27.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 28.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 23.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 24.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें- पश्चिमी विक्षोभ: जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों के प्रभावित होने की संभावना

न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 5.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 8.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 8.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 6.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 7.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 13.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 10.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 14.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 11.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 7.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 7.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 6.4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 11.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 3.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 5.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

बुधवार को फतेहपुर का तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस माउंट आबू का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चूरू, पिलानी, जोबनेर का तापमान 5 डिग्री से कम दर्ज किया गया. प्रदेश में सर्दी के तेवर आने वाले दिनों में और तेज होंगे. उत्तर भारत में एक हल के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिससे कश्मीर लद्दाख में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होगी. इसके बाद से मैदानी क्षेत्र में तापमान में गिरावट की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक एक- 2 दिनों में 10 राज्यों में भारी बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. छह राज्यों में हल्की से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. दिल्ली-एनसीआर में लगातार ठंडी हवा से ठंड बढ़ रही है. हालांकि यहां की हवा में प्रदूषण का स्तर काफी गहरा है. इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details