राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में तापमान में हल्की बढ़ोतरी, लेकिन गलनभरी सर्दी से नहीं मिली राहत - जयपुर मौसम अपडेट

Rajasthan Weather Forecast, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 दिसंबर को प्रदेश के कुछ भागों में बादल छाए रहने की संभावना है. राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. वहीं, तापमान में आंशिक बढ़ोतरी के बावजूद भी प्रदेश में मौसम सर्द रहा.

Rajasthan weather report
प्रदेश में तापमान में हल्की बढ़ोतरी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2023, 2:00 PM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में कई जिलों में बादलों को आवाजाही रहने से तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है. तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद गलन भरी सर्दी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. गुरुवार को शेखावाटी अंचल में हाड़कंपाने वाली सर्दी का दौर देखने को मिला. जयपुर में भी सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया. हिमालय की तरफ से आ रही सर्द हवाओं ने प्रदेश में ठंड तेज कर दी है. 22 दिसंबर से मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और कुछ जगह पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 दिसंबर को प्रदेश के कुछ भागों में बादल छाए रहने की संभावना है. राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. शेष अधिकांश भागों में बादल छाए रहने के आसार है. 23 दिसंबर से आगामी एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 23 दिसंबर को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. शेखावाटी क्षेत्र में रात का तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है.

प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान

सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं. दिन में धूप निकलने के बावजूद भी ठंडी हवाएं सर्दी का एहसास करवा रही है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में सुबह खेतों और वाहनों पर ओस की बूंदें और बर्फ की परतें जमी हुई नजर आ रही हैं.

प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान

पढ़ें :राजस्थान में कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, शेखावाटी में छूटी धूजणी

कई जगह हो सकती है हल्की बारिश : तापमान में आंशिक बढ़ोतरी के बावजूद भी प्रदेश में मौसम सर्द रहा. गलनभरी सर्दी के चलते शहर में सड़कों पर लोगों की आवाजाही सामान्य दिनों की तुलना में कम देखने को मिली. बादलों की आवाजाही रहने पर धूप गायब होने से दिन में भी सर्दी का एहसास रहा. अगले सप्ताह से पोष महीना शुरू होने के साथ ही कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने की संभावना है. नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते अगले 48 घंटों में कई जिलों में बादलों की आवाजाही रह सकती है. इसके साथ ही कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details