जयपुर. प्रदेश के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में कई जिलों में बादलों को आवाजाही रहने से तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है. तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद गलन भरी सर्दी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. गुरुवार को शेखावाटी अंचल में हाड़कंपाने वाली सर्दी का दौर देखने को मिला. जयपुर में भी सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया. हिमालय की तरफ से आ रही सर्द हवाओं ने प्रदेश में ठंड तेज कर दी है. 22 दिसंबर से मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और कुछ जगह पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 दिसंबर को प्रदेश के कुछ भागों में बादल छाए रहने की संभावना है. राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. शेष अधिकांश भागों में बादल छाए रहने के आसार है. 23 दिसंबर से आगामी एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 23 दिसंबर को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. शेखावाटी क्षेत्र में रात का तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है.