जयपुर. प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई है तो वहीं, सर्दी में भी इजाफा हुआ है. मौसम विभाग ने कोहरे के साथ शीतलहर की संभावना जताई है. लेकिन फिलहाल बारिश की गतिविधियां बंद हो गई है और आज पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को बारिश के साथ ही ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ. जिसमें गेहूं, चना, सरसों समेत अन्य कई फसलें शामिल हैं.
जयपुर में कोहरा- आज मौसम में सुधार की संभावना जताई गई है, लेकिन राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह चौतरफा कोहरा छाया रहा और विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही. राज्य के अधिकांश भागों में घना कोहरा छाया हुआ है. जयपुर एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.
न्यूनतम तापमान:प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 11.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 12.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 11.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 11 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 11.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 11.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 11 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 11.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 13 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 14.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 6.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 12 डिग्री सेल्सियस,