जयपुर. प्रदेश में मौसम शुष्क रहने से कई जगह पर गर्मी और उमस देखने को मिल रही है. मौसम विभाग में 10-11 अगस्त को प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. कई जगह पर बादल छाए हुए हैं. राजधानी जयपुर में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है. कभी धूप तो कभी छांव नजर आ रही है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन औसत से उत्तर की ओर शिफ्ट हो चुकी है. पिछले तीन-चार दिनों से प्रदेश में कमजोर मानसून परिस्थितियां दर्ज की जा रही है. प्रदेश में आगामी एक सप्ताह के दौरान कमजोर मानसून परिस्थितियां बनी रहने की संभावना है. आगामी तीन चार दिन अधिकांश भागों में तेज दक्षिण पश्चिमी हवाएं 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.
इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. उत्तर और उत्तर पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग और शेखावटी क्षेत्र के छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश 10-11 अगस्त को होने की संभावना है. शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
पढ़ें :Weather Update: इस राज्य में भारी बारिश की संभावना, जानें आपके शहर के लिए क्या है IMD का अनुमान
अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 32.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 34.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 32 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33.5 डिग्री सेल्सियस और डबोक में 29.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
वहीं, बाड़मेर में 33.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 31.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 38.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 34.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 33.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33 डिग्री सेल्सियस, बारां में 31.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 29.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 35.5 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 28.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 33.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 30.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. फिलहाल, प्रदेश के किसी भी जिले में मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी नहीं की गई है. आगामी दिनों में केवल छिटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. अधिकांश जगह पर मौसम शुष्क बना रहेगा.