जयपुर.प्रदेश में जल जीवन मिशन को जल्द ही रफ्तार मिलने वाली है. जलदाय विभाग की ओर से प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना में 201 ग्रामीण जल वितरण योजनाओं के तहत 613 करोड़ 52 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है. जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने इसकी मंजूरी दी है. इन रुपयों से प्रदेश के 19 जिलों में 33 विधानसभा क्षेत्रों के गांव और ढाणियों के 1 लाख 35 हजार से ज्यादा घरों में नल से जल की आपूर्ति हो सकेगी. जलडाय मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि राज्य के 19 जिलों में 33 विधानसभा क्षेत्रों के गांव और ढाणियों के लिए 201 सिंगल एंड मल्टी विलेज स्कीम्स के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार के 50:50 प्रतिशत शेयर के आधार पर यह मंजूरी जारी की गई है.
पढ़ें:गहलोत कैबिनेट की बैठक में नया प्रस्ताव तैयार, 31 जुलाई तक ही विधानसभा सत्र बुलाने की रखी गई मांग
अलवर जिले के थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में 19 योजनाओं के लिए 7539 कनेक्शन जारी किए जाएंगे. इसके लिए 2041.86 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है. इसी तरह भरतपुर जिले के नदबई विधानसभा क्षेत्र में 13 योजनाओं के लिए 8075 जल कनेक्शन के लिए 2721. 52 लाख रुपये, भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 योजनाओं के लिए 5645 कनेक्शन के लिए 1623.64 लाख रुपये, नगर विधानसभा क्षेत्र में 12 योजनाओं के तहत 8614 कनेक्शन के लिए 2363.09 लाख रुपये, प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 योजनाओं में 1068 कनेक्शन के लिए 366 .39 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है.
सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में एक योजना के तहत 614 कनेक्शन के लिए 292.77 लाख रुपये, हनुमानगढ़ जिले में नोहर विधानसभा क्षेत्र में 4 योजनाओं के तहत 7009 कनेक्शन के लिए 2457.1 लाख रुपये, हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक योजना के तहत 753 कनेक्शन के लिए 270.25 लाख रुपये, चूरू जिले में तारानगर विधानसभा क्षेत्र में 5 योजनाओं के तहत 5867 कनेक्शन के लिए 1298.53 लाख रुपये, सीकर खंडेला के विधानसभा क्षेत्र में एक योजना के तहत 345 कनेक्शन के लिए 210.15 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है.
धौलपुर में विधानसभा क्षेत्र राजाखेड़ा में 2 योजनाओं के तहत 835 कनेक्शन के लिए 258.37 लाख रुपये, बसेड़ी में 4 योजनाओं के तहत 3254 कनेक्शन के लिए 1517.48 लाख रुपये, करौली के हिंडौन विधानसभा क्षेत्र में 2 योजनाओं के तहत 1122 कनेक्शन के लिए 706.73 लाख रुपये, करौली विधानसभा क्षेत्र में 10 योजनाओं के तहत 5528 कनेक्शन के लिए 3350.97 लाख क्षेत्र, सवाई माधोपुर में गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र में 3 योजनाओं के तहत 2201 कनेक्शन के लिए 1047.05 लाख क्षेत्र, खंडार विधानसभा क्षेत्र में 5 योजनाओं के तहत 3589 कनेक्शन के लिए 1581.88 लाख रुपये मंजूर किये गए हैं.