जयपुर. राजस्थान और झारखंड के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जा रणजी मुकाबला ड्रॉ (Rajasthan vs Jharkhand match ends in a draw) रहा. पहली पारी में बढ़त के आधार पर राजस्थान को 3 अंक मिले और झारखंड को 2 अंक मिले. अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले राजस्थान के करण लांबा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
राजस्थान और झारखंड के बीच खेले जा रहे इस रणजी मुकाबले में पहली पारी में पिछड़ने के बाद झारखंड ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की. हालांकि यह मुकाबला ड्रॉ रहा. मैच के चौथे दिन झारखंड ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट के नुकसान पर 470 रनों पर पारी को घोषित की. ऐसे में राजस्थान को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला. ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक हुआ और राजस्थान ने जीत के भरसक प्रयास किए, लेकिन राजस्थान की टीम अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 194 रन ही बना पाई और मुकाबला ड्रॉ रहा.
पढ़ें:Ranji Trophy: राजस्थान ने बनाई 195 रन की बढ़त, दूसरी पारी में झारखंड की सधी शुरुआत
हालांकि पहली पारी में राजस्थान की टीम ने झारखंड पर बढ़त हासिल की थी, ऐसे में राजस्थान को 3 अंक मिले जबकि झारखंड को 2 अंक मिले. झारखंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 470 रन बनाए. झारखंड की ओर से दूसरी पारी में आर्यमन सेन ने 119, सौरभ तिवारी ने 78, अनुकूल रॉय ने 125 रनों की पारी खेली. जबकि राजस्थान की ओर से ऋतुराज और तनवीर उल हक ने तीन-तीन विकेट लिए. जीत के लिए राजस्थान को 275 रनों का लक्ष्य मिला.