जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज (Rajasthan Vidhansabha Today) प्रदेश में बिजली के मुद्दे पर जमकर हंगामा बरसने की संभावना है. प्रश्नकाल के बाद सदन में बिजली की मौजूदा स्थिति को लेकर विशेष चर्चा रखी गई है, जिसमें भाजपा विधायक प्रदेश में बिजली की कमी और विभिन्न चार्जेज के जरिए बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ रहे भार को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस को घेरने का काम करेंगे.
मौजूदा सत्र के दूसरे चरण में गुरुवार को सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े सवाल लगाए गए हैं. संबंधित मंत्री सदन में ही इनके जवाब देंगे. इसके बाद सदन में कार्य सलाहकार समिति के प्रतिवेदन को रखा जाएगा जिसमें सदन के आगे आने वाले कार्यों की जानकारी दी जाएगी. सदन में आज वित्त विभाग की 43 अधिसूचना रखी जाएगी.