जयपुर.राजस्थान विधानसभा के सातवें सत्र (Seventh session of Rajasthan Vidhansabha) के दूसरे चरण के तीसरे दिन सदन में हंगामा जारी रहने के आसार हैं. बुधवार को सदन में भाजपा विधायक सरकार को बिजली की कमी और लगातार बढ़ते बिजली के बिलों के मामले में घेरेगी. सदन में आज 2 विधेयकों को चर्चा कर पारित किया जाएगा.
विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी, जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े सवाल विधायकों ने लगाए हैं. सदन में ही 11 से 12 बजे तक संबंधित मंत्री लगाए गए सवालों के जवाब देंगे. इसके बाद शून्यकाल में भाजपा के अधिकतर विधायक स्थगन के जरिए प्रदेश में बिजली की कमी और बिजली के बिलों में लगातार हो रहे इजाफे का मामला उठाएंगे. सदन में बुधवार को कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक भी चर्चा कर पारित किया जाएगा. इस विधेयक के तहत राज्य सरकार कृषि उपज मंडियों पर अपना नियंत्रण का दायरा बढ़ाएगी.