राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सदन में आज कानून व्यवस्था पर होगा चिंतन, पारित किया जाएगा स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक - राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2022

राजस्थान विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहने की संभावना है. कारण साफ है कि आज सदन में राजस्थान की कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा होगी. वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण विधेयक राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2022 को भी चर्चा के बाद पारित किया जाएगा (Right to Health Bill to be passed).

Rajasthan Vidhansabha Proceedings
सदन में आज कानून व्यवस्था पर होगा चिंतन

By

Published : Sep 23, 2022, 8:10 AM IST

जयपुर.सदन की कार्यवाही सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी (Vidhansabha Proceedings day 5). जिसमें विभिन्न विभागों के लगाए गए सवालों का संबंधित विभाग के मंत्री सदन में ही जवाब देंगे. इसके बाद शून्यकाल नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल अजमेर विकास प्राधिकरण से जुड़े वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखेंगे. इसके बाद सदन में राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2022 पर चर्चा कर इसे पारित किया जाएगा.

हंगामे के आसार:प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी सदन में चर्चा होगी और इसके बाद संबंधित मंत्री का जवाब भी आएगा. चूंकि प्रदेश में कानून व्यवस्था एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन चुका है लगातार हो रही आपराधिक घटनाक्रमों के मामले में भाजपा सरकार को न केवल सदन बल्कि सदन के बाहर भी घेरती आ रही है. लिहाजा आज सदन में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हंगामे के आसार प्रबल हैं.

पढ़ें-सदन में उठा बिजली का मुद्दा, मंत्री के जवाब से असंतुष्ट भाजपा ने किया सदन से वॉकआउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details