जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज दोपहर 4 बजे तक बजट अभिभाषण पर बहस होगी. 4 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पर अपना जवाब पेश करेंगे. गहलोत के जवाब पर हर विधायक की नजर होगी क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि गहलोत आज जो घोषणाएं करेंगे उसमें उनके क्षेत्र की भी विकास योजनाएं होंगी.
आज विधानसभा में 3 बजे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के राज्यपाल बनाए जाने से उनकी कमी साफ देखने को मिलेगी, जब सदन में नेता प्रतिपक्ष की जगह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतीश पूनिया सदन में अपनी बात रखते दिखाई देंगे. हालांकि जब किसी कारण से नेता प्रतिपक्ष सदन में मौजूद नहीं होते हैं तो उप नेता प्रतिपक्ष को इसकी जिम्मेदारी मिलती है. लेकिन बजट पर वाद विवाद में पहले दिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सदन में मौजूद थे, ऐसे में राजेंद्र राठौड़ बजट पर वाद विवाद की शुरुआत कर चुके हैं जिसके चलते अब यह तय किया गया है कि सतीश पूनिया प्रतिपक्ष की ओर से अपनी बात रखेंगे.